मुख्यपृष्ठस्तंभबकलोली : दिव्यांग का भिक्षा डांस

बकलोली : दिव्यांग का भिक्षा डांस

श्रीकिशोर शाही

आमतौर पर जब हम किसी दिव्यांग को देखते हैं तो मन करुणा से भर उठता है। इसका फायदा ठग किस्म के लोग उठाते हैं। वे दिव्यांग बनकर भीख मांगते हैं। लोग उनकी हालत पर दया दिखाकर उन्हें पैसे आदि दे देते हैं। पर हाल ही में एक मामले ने इस ठगी पर से पर्दा उठा दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। असल में इन दिनों भीख मांगना एक बिजनेस बन गया है। भीख मंगवाने वाला गिरोह इसे ऑपरेट करता है। आज कई लोग आपको दिख जाएंगे, जो भीख मांगकर काफी पैसे कमा रहे हैं। ये लोग चौक-चौराहे पर भीख मांगते हैं और फिर रात को अपने पक्के मकान में आराम से सोते हैं। कुछ भिखारी तो करोड़पति और लखपति तक बन गए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटे भिखारी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा सड़क के किनारे भीख मांगता नजर आता है। उसके कपड़े फटे थे और उसी में से वो अपना कटा हुआ हाथ दिखाकर लोगों से भीख मांग रहा था। इस दौरान एक बाइक वाला सड़क के किनारे खड़ा हुआ, जिसने इसका वीडियो बना लिया। बच्चे ने उसके पास आकर उसे अपना कटा हाथ दिखाया और उससे पैसे मांगने लगा। तभी बाइकवाले ने उस लड़के का हाथ खींचा तो सच्चाई सामने आ गई। उस लड़के का हाथ सलामत था, जिसे बड़ी सफाई के साथ उसने पीठ के पीछे कपड़े के भीतर मोड़ रखा था।
रिज्यूम पर लगा दी गन
किसी भी नौकरी को पाने में आपके रिज्यूम की प्रमुख भूमिका होती है। क्योंकि यह रिज्यूम ही है जो पहला प्रभाव छोड़ता है। अब लोग तरह-तरह के डिजाइन भरे रिज्यूम बनाते हैं। ये रिज्यूम काफी आकर्षक होते हैं। मगर अगर किसी रिज्यूम पर गन नजर आए तो? एक शख्स ने इन्हीं दो पन्नों पर ऐसी बकलोली दिखाई कि नौकरी देने वाले भी हैरान रह गए, लेकिन यह फायदेमंद साबित नहीं हुआ। इस शख्स ने रिज्यूम भेजते समय अपनी फोटो तो लगाई। पर वह सामान्य फोटो नहीं थी। कॉल सेंटर की इस नौकरी के लिए बनाए इस रिज्यूम के पहले दो पन्ने बहुत शानदार थे। रिज्यूम भेजने वाले शख्स ने पहले दो पन्ने के बाद आखिरी पन्ने पर अपनी बड़ी सी तस्वीर लगाई थी। इस तस्वीर में वो शॉट गन पकड़े हुए था। अब इस रिज्यूम के कारण उसे नौकरी मिलने की संभावनाएं कम हो गर्इं। जानकारों का कहना है कि आप मॉडल या रियल इस्टेट एजेंट नहीं हैं तो रिज्यूम पर अपनी फोटो कभी न लगाएं। आप फायरआर्म या किसी ऐसी पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हों जिसके लिए प्रूफ जरूरी हो तो भी गन के साथ फोटो न लगाएं. ऐसी तस्वीर लगाने से आपकी इमेज खराब बन सकती है।

अन्य समाचार