सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य के गरीब मरीजों को ध्यान में रखकर महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इसके माध्यम से पिछले वर्ष ४२ लाख ४० हजार ७८० आउटडोर पेशेंट को सेवाएं दी गई थीं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में करीब पांच लाख मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और ६८ हजार ३७२ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ७०० क्लीनिक स्वीकृत किए गए। इनमें से ४२८ क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शुरू किए गए हैं और १ मई २०२३ से दिसंबर २०२४ तक की इस अवधि में ४२ लाख ४० हजार ७८० लोगों की बाह्य रोगी के रूप में जांच और इलाज किया गया। इसके अलावा आवश्यकतानुसार ४ लाख ९७ हजार लोगों का प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुल ७०० क्लीनिकों में से शेष २७२ क्लीनिक जल्द ही शुरू किए जाएंगे, जिनमें से ४४ क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शुरू किए जाएंगे और २२८ क्लीनिक आउटसोर्सिंग प्रणाली के माध्यम से चलाए जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से २०२४-२५ के लिए ३७८ करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई है। इन क्लीनिकों का संचालन एक चिकित्सा अधिकारी, एक नर्स, एक सहायक और एक कांस्टेबल द्वारा किया जाता है।