मुख्यपृष्ठनए समाचारबालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना में तत्काल शुरू की जाए खून की जांच...

बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना में तत्काल शुरू की जाए खून की जांच …नागरिकों को हो रही परेशानी

– शिवसेना ने की विधान परिषद में मांग
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में गरीबों की सहूलियत के लिए मनपा द्वारा शुरू की गई ‘हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ में खून की जांच बंद कर दी गई है। इस वजह से गरीब मरीजों को निजी लैबों में जाकर खून की जांच करानी पड़ रही है। इससे उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं इसलिए आपला दवाखानों में बंद पड़ी खून की जांच को तत्काल शुरू करने की मांग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक मिलिंद नार्वेकर ने कल विधान परिषद में की।
मुंबई में १७ नवंबर से आपला दवाखाना की शुरुआत हुई थी। इस दवाखाना में दंत चिकित्सा, महिला व बाल रोग विशेषज्ञ जैसे विभिन्न विशेषज्ञों की मदद से इलाज चलता है। इसके अलावा मनपा द्वारा सहूलियत की दर पर एक्स-रे, सोनोग्राफी, ईसीजी, सिटी स्वैâन, एमआरआई आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके जरिए १४७ तरह के खून की जांच की जा रही थी, लेकिन इस समय इन दवाखानों में खून से संबंधित अधिकांश जांच बंद हो गई हैं। इसका विशेष तौर पर सदन में विधायक नार्वेकर ने किया।
फास्ट ट्रैक में चलाएं वरली हिट एंड रन मामला
सदन में वरली हिट एंड रन मामले में ४५ वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत के मामले को फास्ट ट्रैक में चलाए जाने की मांग विधायक नार्वेकर ने की। उन्होंने कहा कि इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में आश्चर्यजनक तरीके से आरोपी को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोपों से बरी कर दिया गया है। मौजूदा समय में इस मामले की सुनवाई कछुए की गति से चल रही है इसलिए आरोपी की ओर से सबूतों और गवाहों से छेड़छाड़ से इनकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस की मिलीभगत से गुटखा तस्करी
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक एकनाथ खडसे ने सदन में कहा कि मध्य प्रदेश के ब्रहाणपुर, इच्छापुर सीमावर्ती क्षेत्र से जलगांव के मुक्ताईनगर मार्ग से ट्रक और कंटेनर की मदद से भारी तादाद में गुटखा तस्करी हो रही है।

अन्य समाचार