मतपेटी

मतपेटी में बंद हुआ सत्ता का सरताज,
अंतिम दौर का फैसला जनता का है आज,
किसके सिर चढ़ बोलेगा मतदाता का आवाज,
किस्मत किसके पक्ष खोलता बंद पेटी से राज,
4 मई परिणाम में निकलेगा जनमत का सुराज,
बहुमत पाने वालाें का संसद मे गूंजेगा देशप्रेम स्वराज,
कई दलों पर गिरेगा जनता के एक एक वोट से गाज,
चाहे दल अच्छे हों, चाहे नेता खास, होंगे वो नाराज,
लोकतंत्र में जनता में छवि है जिसके विराज,
सत्ता का हकदार बनेगा, मिलेगा गद्दी राज,
वोट डालकर कर दिया जनता ने आगाज,
विजयी बन पाए वही, किया जो जनमत का काज,
झूठे वादे-दावे करने वाले उड़ेंगे बनकर बाज,
लोकतंत्र के खेल में सर्वोपरि है जनता का मिजाज,
संत, महात्मा, ज्योतिष, टी वी चैनल के रपट देख लो आज,
मतपेटी के खुलते ही, पलटेंगे सबके आवाज,
जीत सदन में जानेवाले समझेंगे खुद को स्वयं जांबाज,
नूरा- कुस्ती वालों की आपस में मीठी बोली राज,
कहीं-कहीं के मतदाता को होगा अपने सांसद पर नाज,
संख्या बल को पाने वाले करेंगे अपने देश पर राज !!

-आचार्य संजय सिंह ” चंदन “

अन्य समाचार

स्याही