मुख्यपृष्ठनए समाचारटीकमगढ़ जिले का बम्होरीकला थाना देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें नंबर...

टीकमगढ़ जिले का बम्होरीकला थाना देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें नंबर पर चयनित

नीरेंद्र चौबे / टीकमगढ़

टीकमगढ़ जिले के थाना बम्होरीकला वर्ष 2024 में देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं मध्य प्रदेश में पहले स्थान पर चयनित हुआ है।
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला टीकमगढ़ के थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर चयनित किया गया है। उक्त संबंध में आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रेषित एक्सीलेंस सर्टिफिकेट पुलिस महानिदेशक द्वारा 07.02.2025 को भोपाल में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं थाना प्रभारी बम्होरीकला को प्रदाय किया जाएगा।
थाना बम्होरीकला पुलिस द्वारा उक्त उपलब्धि प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना प्रभारी बम्होरीकला रश्मि जैन एवं थाना स्टाफ को आज कन्ट्रोल रूम टीकमगढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर केक, मिठाई खिलाकर फूल, माला पहनाकर बधाईयां दीं तथा थाना के समस्त स्टाफ को नकद इनाम से पुरुस्कृत किया।
भारत सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से गुप्त सर्वेक्षण कराया जाता है। सर्वेक्षण में थाना की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, जनता से व्यवहार, अपराध निकाल आदि के आधार पर सर्वश्रेष्ठ थाना चुना जाता है।

अन्य समाचार