मुख्यपृष्ठनए समाचारअमरसन अंडरग्राउंड पार्किंग निर्माण पर रोक, भुलाभाई देसाई रोड पर लगेगा भयंकर...

अमरसन अंडरग्राउंड पार्किंग निर्माण पर रोक, भुलाभाई देसाई रोड पर लगेगा भयंकर जाम!

स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद बीएमसी ने लिया फैसला
सामना संवाददाता / मुंबई
ब्रीच कैंडी स्थित अमरसन क्षेत्र में बनने वाले अंडरग्राउंड पार्किंग लॉट के निर्माण को बीएमसी ने अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह कदम स्थानीय निवासियों के कड़े विरोध के बाद उठाया गया है। निवासियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के कारण भुलाभाई देसाई रोड और आसपास के इलाके में ट्रैफिक जाम और बढ़ जाएगा। उन्होंने इस मामले में कैबिनेट मंत्री और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा से हस्तक्षेप की मांग की है।
बीएमसी का बड़ा प्रोजेक्ट
बीएमसी मुंबई कोस्टल रोड के तहत चार प्रमुख स्थानों पर अंडरग्राउंड पार्किंग सुविधाएं विकसित कर रही है। इसमें अमरसन, एनएससीआई वर्ली, बिंदुमाधव ठाकरे चौक और डॉ. एनी बेसेंट रोड शामिल हैं। इन सभी में १,८५७ वाहनों की क्षमता होगी। अमरसन स्थल पर दो मंजिला पार्किंग बनाई जा रही है, जिसमें २४५ वाहनों की क्षमता होगी।
निवासियों ने समुद्री पानी के रिसाव को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि बीएमसी ने इस समस्या को हल करने के लिए २४/७ डीवॉटरिंग पंप लगाए हैं। इसके अलावा, बीसीआरएफ ने बीएमसी के मुख्य अभियंता को एक प्रगति रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें ट्रैफिक जाम रोकने, धार्मिक पर्यटन की योजनाओं पर रोक लगाने और क्षेत्र में पानी की बर्बादी व शोरगुल वाली गतिविधियों को रोकने की अपील की गई है। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमरसन साइट पर निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है।

निवासियों ने उठाई आवाज
ब्रीच कैंडी रेजिडेंट्स फोरम (बीसीआरएफ) के सदस्य निगुम लाखानी ने बताया, ‘अमरसन पार्किंग लॉट के निर्माण से भुलाभाई देसाई रोड और नेपियन सी रोड के बीच ट्रैफिक समस्या और गंभीर हो जाएगी। अभी भी मुकेश चौक के पास जाम की समस्या रहती है और यह प्रोजेक्ट इसे और बिगाड़ सकता है। हमने बीएमसी से मांग की है कि पार्किंग लॉट का एग्जिट नेपियन सी रोड की तरफ किया जाए।

अन्य समाचार