मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रदूषण के कंट्रोल में आने तक भायखला, मझगांव में निर्माणों पर जारी...

प्रदूषण के कंट्रोल में आने तक भायखला, मझगांव में निर्माणों पर जारी रहेगा प्रतिबंध …मनपा आयुक्त ने निर्माण परियोजनाओं का लिया जायजा

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में निर्माण कार्यों से हवा में धूल के कण बढ़ रहे हैं। इस कारण वायु प्रदूषण बढ़ गया है। ऐसे में जब तक प्रदूषण कंट्रोल में नहीं आ जाता, तब तक भायखला और मझगांव में निर्माण परियोजनाओं पर रोक जारी रहेगी। इस बीच निर्माण परियोजनाओं का जायजा लेते हुए मनपा आयुक्त व प्रशासक भूषण गगरानी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि बार-बार निर्देश के बावजूद मापदंड पूरा नहीं करने वाली निर्माण परियोजनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासक व आयुक्त भूषण गगरानी ने कल भायखला क्षेत्र में निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही निर्माण कार्य बंद होने के बाद वास्तविक क्षेत्र में क्या स्थिति है, यह जानने के लिए मनपा आयुक्त ने कल भायखला में निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण दौरा किया। इसके बाद मनपा अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मुंबई में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मनपा ने सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत उन इलाकों में निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब या बहुत खराब श्रेणी में है। इसमें मुख्य रूप से भायखला और बोरीवली ईस्ट शामिल हैं।

अन्य समाचार