मुख्यपृष्ठखेलबांग्लादेश हुआ पानी-पानी

बांग्लादेश हुआ पानी-पानी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मौजूदा भारत दौरे पर अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हो पाई है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ०-२ से क्लीनस्वीप झेलने के बाद बांग्लादेश की टीम के लिए टी-२० इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत भी निराशाजनक रही है। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल मंटो शर्म से पानी-पानी हो गए हैं। पाकिस्तान दौरे पर २-० से टेस्ट सीरीज क्लीनस्वीप करके भारत दौरे पर आए बांग्लादेशी कप्तान पहले टी-२० इंटरनेशनल मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद काफी नाराज नजर आए। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्प्रâेंस में उन्होंने अपने बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें खरी-खरी सुनाई। बांग्लादेश की टीम पूरे २० ओवर खेल भी नहीं पाई और १९.५ ओवर में महज १२७ रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने ११.५ ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर १३२ रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने भारत के खिलाफ पहले टी-२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और आगामी मुकाबलों में उन्हें बेहतर योजना की जरूरत होगी।

अन्य समाचार