मुख्यपृष्ठविश्वबांग्लादेश के छात्रों का दावा, फिर होगा तख्तापलट? ...पहले गिराई हसीना की...

बांग्लादेश के छात्रों का दावा, फिर होगा तख्तापलट? …पहले गिराई हसीना की सरकार, अब यूनुस की है बारी

बांग्लादेश में फिर तख्तापलट हो सकता है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस का तख्तापलट होने वाला है। यह दावा बांग्लादेश के उन्हीं छात्रों की ओर से किया जा रहा है, जिन्होंने अगस्त २०२४ में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ कर दिया था। छात्रों के इसी आंदोलन के चलते शेख हसीना को अपना देश छोड़ना पड़ गया था। अब फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश में बाजी फिर पलटने वाली है। मोहम्मद यूनुस की सरकार का तख्तापलट होने वाला है।
दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट का आरोप लगाकर छात्रों के नवगठित राजनीतिक दल एनसीपी ने खलबली मचा दी है। छात्रों के इन आरोपों से बांग्लादेश से लेकर आस-पास के देशों में भी हलचल पैदा हो गई है। बता दें कि नवगठित छात्र नेतृत्व वाली पार्टी के आरोपों को लेकर बांग्लादेश की राजनीति में गहमागहमी पैदा हो गई है। हालांकि, छात्रों ने यह आरोप किस आधार पर लगाया है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। उन्होंने साफ तौर पर सेना को निशाने पर लिया है। छात्रों का कहना है कि सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग की बहाली की योजना बना रही है।
सेना ने छात्रों की पार्टी एनसीपी के इन आरोपों को `हास्यास्पद और मनगढ़ंत कहानियां’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) ने देश के प्रतिष्ठित ढाका विश्वविद्यालय परिसर में विरोध रैलियां कीं तथा पार्टी को पुनर्स्थापित करने की ‘सैन्य समर्थित साजिश’ को किसी भी कीमत पर विफल करने की कसम खाई।

अन्य समाचार