मुख्यपृष्ठनए समाचारबार-होटल मालिक हो जाओ सावधान! ... अब पेड़ों पर करोगे लाइटिंग तो...

बार-होटल मालिक हो जाओ सावधान! … अब पेड़ों पर करोगे लाइटिंग तो भरोगे दंड … मनपा ने शुरू किया अभियान

– पर्यावरण को हो रहा है नुकसान
सामना संवाददाता / नई मुंबई
शहर में पेड़ों पर कीलें ठोककर लाइटें लगाई जाती हैं, इसलिए मनपा ने जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। बेलापुर सेक्टर-३ में एक पेड़ पर लाइटिंग किए जाने को लेकर एक बार और रेस्तरां पर १०,००० रुपए का जुर्माना लगाया गया है और नई मुंबई मनपा अगले सप्ताह शहर में एक विशेष कार्रवाई अभियान चलाएगी।
पेड़ों पर कीलें और बिजली की रोशनी का उपयोग पेड़ों के लिए खतरा पैदा कर रहा है, जिससे नई मुंबई मनपा क्षेत्र में वृक्ष प्रभावित हो रहे हैं और पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। इसलिए मनपा ने निर्णय लिया है कि नुकसान होने पर प्रति पेड़ १० हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। मनपा वृक्ष प्राधिकरण के एक हालिया प्रस्ताव के अनुसार, शहर में पेड़ों पर कील ठोकने, पेड़ों पर बिजली की रोशनी लगाने तथा पेड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों, संगठनों और पेशेवरों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, सहायक आयुक्त एवं वृक्ष अधिकारी के माध्यम से ५ लाख रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे नागरिकों, संस्थाओं और पेशेवरों से प्रति पेड़ १०,००० रुपए का दंड लिया जाएगा। उम्मीद है कि मनपा के इस निर्णय से पेड़ों पर कीलें ठोकने और उस पर बिजली जलाने जैसी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली स्थितियों पर रोक लगेगी और शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले पेड़ों और पर्यावरण की भी रक्षा होगी। इस कारण नागरिकों से शहर के पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण में मनपा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया गया है।
शहर में १५ लाख से अधिक है वृक्ष संपदा
वृक्षों की गणना रिपोर्ट के अनुसार, शहर में २१६ प्रजातियों के कुल १५ लाख २८ हजार ७७९ पेड़ हैं। शहर में कुल १,६३८ विरासत वृक्ष भी हैं। इसलिए नागरिकों ने अपनी राय व्यक्त की कि मनपा क्षेत्र में वृक्ष संसाधनों को संरक्षित करने के लिए मनपा द्वारा उठाए गए कदम स्वागत योग्य हैं।
बेलापुर प्रभाग से कार्रवाई शुरू
यह घोषणा की गई कि नई मुंबई शहर में यदि पेड़ों पर विज्ञापन लगाए गए या बिजली की रोशनी का उपयोग किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। तदनुसार, मनपा ने बेलापुर प्रभाग से कार्रवाई शुरू कर दी है और अगले सप्ताह पूरे शहर में कार्रवाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
किसनराव पलांडे, उपायुक्त, एनएमसी

अन्य समाचार