– कहा- भाजपा के आगे घुटने टेके
सामना संवाददाता / मुंबई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी ‘बार्गेनिंग पॉवर’ अब खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा इन दोनों नेताओं का शोषण कर चुकी है, अब इनके काम तमाम हो गए हैं। आज इन नेताओं को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है कि जो मिल रहा है, उसे स्वीकार करना इनकी मजबूरी बन गई है, अन्यथा घर बैठ जाएं। वडेट्टीवार मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान वडेट्टीवार ने कहा कि शिंदे और अजीत पवार की स्थिति भाजपा सरकार ने बेहद कमजोर कर दी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं की हालत ऐसी हो गई है कि न तो वे सरकार छोड़ सकते हैं और न ही सरकार में रहकर अपने मनचाहे पद प्राप्त कर सकते हैं। उनकी स्थिति जो मिला, उसी में सब्र करो जैसी हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार हाल ही में दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। फडणवीस ने बताया कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और संभावित नामों पर चर्चा हुई। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्री पदों के बंटवारे को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। फडणवीस ने यह भी कहा कि शिंदे गुट और अजीत पवार गुट को किसे मंत्री बनाना है, यह उनका आंतरिक मामला है और भाजपा इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी, लेकिन दूसरी तरफ भाजपा उन्हें भीतर से दबा रही है। बता दें कि नागपुर में १६ दिसंबर से शीतकालीन अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए ४० मंत्रियों के निवास स्थान तैयार कर दिए गए हैं। हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख अभी तक तय नहीं की गई है।