मुख्यपृष्ठग्लैमरबैरन बारिश ने डाला खलल!.. भारत-कनाडा मैच हुआ रद्द

बैरन बारिश ने डाला खलल!.. भारत-कनाडा मैच हुआ रद्द

टी-२० विश्वकप के चल रहे लीग मैच में बैरन बारिश ने फिर खलल डाला। कल भारत और कनाडा के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया। सुपर-८ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी कनाडाई टीम का यह टूर्नामेंट में आखिरी मुकाबला था। दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा। फ्लोरिडा में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से मैदान पर कई जगह दलदल जैसी स्थिति हो गई है। इसी वजह से मैच होना असंभव हो गया। ग्राउंड स्टाफ ने उसे काफी सुखाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
बता दें कि इससे पहले अमेरिका और आयरलैंड का मैच भी मैदान गीला होने की वजह से नहीं हो पाया था। श्रीलंका और नेपाल के बीच इस मैदान पर होने वाला मुकाबला भी बारिश की ही भेंट चढ़ गया था। बार-बार ऐसी स्थिति सामने आने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या इस मैच के नतीजे का सुपर ८ के शेड्यूल पर असर पड़ेगा? तो बता दें कि नहीं। दरअसल, शुरुआत ३ मैच जीतकर भारत ने सुपर-८ में जगह पक्की कर ली थी। यह पहला से ही तय था कि भारत सुपर ८ में पहुंचता है तो ए-१ के रूप में जाएगा। इस मैच के रद्द होने से भारत के ७ पॉइंट हो गए हैं। अमेरिका ५ पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहा। अगर अमेरिका पहले नंबर पर भी होता तो वह ए-२ ही माना जाता और उसे उसी हिसाब से सुपर-८ में खेलना होता।

अन्य समाचार