मुख्यपृष्ठनए समाचारएक ही साबुन से नहाने पर परिवार के लिए हो सकता है खतरनाक!

एक ही साबुन से नहाने पर परिवार के लिए हो सकता है खतरनाक!

– साबुन के माध्यम से फैलते हैं कई वायरस 
– शोध से सामने आई चौंकानेवाली रिपोर्ट
सामना संवाददाता / मुंबई 
हिंदुस्थान में बहुधा घरों में अमूमन एक ही साबुन से पूरा परिवार नहाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करना बीमारियों को दावत देना है। दरअसल, एक शोध से चौंकानेवाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार एक ही साबुन का इस्तेमाल करने के कारण इन्फेक्शन एक शरीर से दूसरे में पैâल सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, साबुन से कोली, साल्मोनेला और शिगेला जैसे बैक्टीरिया के पैâलने का डर रहता है। ‘अमेरिकन जर्नल ऑफ इन्फेक्शन कंट्रोल’ में एक हॉस्पिटल में किए गए रिसर्च के मुताबिक कई घरों में जांच के दौरान ६२ प्रतिशत साबुन गंदे पाए गए। वहीं ३ प्रतिशत लिक्विड सोप गंदे थे।
चोट के जरिये फैल सकता है वायरस
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो साबुन पर नोरो वायरस, रोटा वायरस और स्टैफ जैसे वायरस भी मौजूद हो सकते हैं। अगर किसी को चोट या खरोंच लगी है, तो एक साबुन के यूज से बैक्टीरिया दूसरे तक पहुंच सकता है। ऐसे में एक साबुन यूज करने से पहले दो-बार सोचना चाहिए। भले ही साबुन का इस्तेमाल करना सुरक्षित नजर आता है, लेकिन एक साबुन सभी के द्वारा इस्तेमाल करने पर बीमारी फैल सकती है। अमेरिका में हुई स्टडी में पता चला कि मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टैफिलोकोकस ऑरियस नाम का इन्फेक्शन साबुन से पैâल सकता है। ये एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी स्टैफ संक्रमण है। यही वजह है कि लोगों को एक साबुन का यूज नहीं करने की सलाह दी जाती है।
कुछ लोगों की है अलग राय 
हालांकि कुछ वैज्ञानिकों की राय इससे अलग है। उनका कहना है कि भले ही साबुन से बीमारी पैâलने की बात कही जा रही हो लेकिन अभी तक इसके पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं। उनका कहना है कि एक प्रयोग के दौरान बैक्टीरिया से भरे हाथों को साबुन से धोया गया, फिर उसी साबुन से दूसरे व्यक्ति ने हाथ धोए, मगर उसके हाथों तक पहले व्यक्ति का बैक्टीरिया नहीं पहुंचा, इसलिए साबुन रोग नहीं पैâला सकते हैं।

अन्य समाचार