राजनैतिक हलकों में फडणवीस की कटिंग बनी चर्चा का विषय
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू है। इस दौरान चुनाव तंत्र पर दबदबे की लड़ाई देखने को मिल रही है। इसी का असर है कि राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की करीबी मानी जाने वाली महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला की आखिरकार विदाई कर दी गई और उनकी जगह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाने वाले विवेक फणसलकर को नियुक्त किया गया है। ऐसे में रश्मि शुक्ला की विदाई और फणसलकर की नियुक्ति, राजनैतिक हलकों में फडणवीस की कटिंग चर्चा का विषय बना हुआ है।
महाराष्ट्र की पुलिस महासंचालक रश्मि शुक्ला पर फोन टैपिंग के गंभीर आरोप लगे थे। कांग्रेस समेत महाविकास आघाड़ी के सभी घटक दलों ने विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें पुलिस महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का आदेश दिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वरिष्ठता के आधार पर रश्मि शुक्ला का प्रभार तुरंत किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंपा जाए। इतना ही नहीं मुख्य सचिव को पुलिस महानिदेशक पद पर नए अधिकारी की नियुक्ति के लिए पांच नवंबर को दोपहर १ बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है, जिसके बाद गृह विभाग ने रश्मि शुक्ला को तत्काल हटाते हुए उनकी जगह पर मुंबई पुलिस के आयुक्त विवेक फणसलकर को चार्ज दिया गया है। फणसलकर ‘ाणे में डीसीपी से लेकर पुलिस आयुक्त तक कार्य चुके हैं, जिसके कारण एकनाथ शिंदे से उनके घनिष्ट संबंध होने की चर्चा शुरू है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी समीक्षा बै’कों और राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के दौरान पहले ही अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष और तटस्थ रूप से चुनाव कराने, बल्कि अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करने की चेतावनी दी थी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले महाविकास आघाड़ी, ने रश्मि शुक्ला के तबादले की मांग की थी। रश्मि शुक्ला २०१४ और २०१९ में देवेंद्र फडणवीस सरकार में राज्य खुफिया विभाग की प्रमुख थीं, उस समय उन पर तत्कालीन मंत्री एकनाथ खडसे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, सांसद संजय राऊत और कुछ विपक्षियोेंं के फोन टैप करने का गंभीर आरोप लगा था। इसके बाद में मविआ सरकार के दौरान उनके खिलाफ पुणे और मुंबई में मामले दर्ज किए।
फणसलकर संभालेंगे अंतरिम अतिरिक्त प्रभार
मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी विवेक फणसलकर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक के रूप में अंतरिम अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी फणसलकर रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे, जिनका महाराष्ट्र चुनाव २०२४ से एक पखवाड़े पहले तबादला कर दिया गया है। महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने डीजीपी शुक्ला के तबादले की पुष्टि करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा अगले डीजीपी की स्थाई नियुक्ति होने तक यह प्रभार मुंबई पुलिस आयुक्त को सौेपा गया है।