गजेंद्र भंडारी
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में २५ में से १४ सीटें ही जीत पाई थी और ११ सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था। ८ सीटों पर कांग्रेस और ३ सीटों पर कांग्रेस समर्थित दल जीतने में कामयाब रहे। झुंझुनू सीट से बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी भी चुनाव हार गए थे। चुनाव में हार के बाद अब उनका बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी हार के पीछे अग्निवीर योजना को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी हार के कारणों पर बात करते हुए शुभकरण चौधरी ने बताया कि मुझे ४ बजे उठने की आदत है। मुझे योजना के पहले सड़कों पर सेना की तैयारी करते लोग दिखते थे, पर अब वह मायूस हो गए हैं। हार के कारणों पर प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अलग-अलग सीटों पर हार के अलग-अलग कारण सामने आए हैं, लेकिन मुख्य कारण यह है कि कांग्रेस ने आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने का भ्रम फैलाया। इस तरह की अफवाहों से काफी लोग प्रभावित हुए, जिसका नुकसान पार्टी को झेलना पड़ा। किसान आंदोलन के चलते भी लोगों में बीजेपी को लेकर नाराजगी थी। बीजेपी लगातार हार पर मंथन कर रही है और एक-एक कारण पर बारीकी से चर्चा की जा रही है। राजस्थान में बड़ी हार से सभी नेता आश्चर्य में हैं और जनता के फैसले को पचा नहीं पा रहे हैं।
पिता भी नेता, बेटे भी नेता
राजस्थान की राजनीति में कई दिग्गज ऐसे हैं, जो अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं। उन्हें लगातार जीत भी मिल रही है। जयपुर की सांसद मंजू शर्मा के पिता भंवरलाल शर्मा राजस्थान के दिग्गज नेता रहे हैं। वहीं चूरू के सांसद राहुल कस्वां के पिता रामसिंह कस्वां कई बार सांसद रहे हैं। झुंझुनू के सांसद बृजेंद्र सिंह ओला के पिता सीसराम ओला केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के पिता रामदेव बेनीवाल विधायक रहे हैं। टोंक से विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट कई बार सांसद रहे हैं। वहीं विद्याधरनगर से विधायक और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पिता ने भी राजनीति में भाग्य आजमाया था, लेकिन उन्हें हार मिली थी। राजस्थान बीजेपी में कई दिग्गज हैं, जो पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र विधायक शैलेश सिंह के पिता दिगंबर सिंह राजस्थान के दिग्गज नेता रहे हैं। जयपुर की सांसद मंजू शर्मा के पिता भवंरलाल शर्मा कई बार के विधायक और मंत्री रहे हैं। नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप जाट के पिता सांवरलाल जाट राजस्थान के दिग्गज नेता थे। सरदारशहर से विधायक अनिल शर्मा के पिता मास्टर भंवर लाल शर्मा कई बार विधायक रहे और मंत्री रह चुके हैं। वहीं नागौर से आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल के पिता रामदेव विधायक रहे हैं।