सामना संवाददाता / मुंबई
संसदीय चुनाव हारने के बाद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके बेतुके बोलों को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए शिंदे गुट अब उन्हें महायुति से हकालपट्टी करने की मांग पर अड़ गया है। राणा और शिंदे गुट के अडसूल के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है। पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल ने चेतावनी दी है कि राणा परिवार को महायुति से हटा दिया जाना चाहिए, अन्यथा शिंदे गुट महायुति से बाहर हो जाएगा। राणा परिवार को लेकर एक बार फिर से महायुति में बगावत की चिंगारी भड़क गई है। कहें तो महायुति में राणा को लेकर ‘जंग’ शुरू हो गई है।
अडसूल के अनुसार, अगर हमारे नेता के बारे में वे कुछ भी बोल रहे हैं तो हम बार्दस्त नहीं करेंगे। राणा को महायुति से बाहर कर देना चाहिए, नहीं तो हमें महायुति में रहने को लेकर पैâसला लेना होगा। अभिजीत अडसूल ने चेतावनी दी है कि ऐसे नेताओं को महायुति में नहीं रखा जाना चाहिए। बता दें कि लोकसभा चुनाव में अमरावती से बीजेपी की ओर से नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया गया था। इस सीट के लिए शिंदे गुट अड़ा हुआ था। इसके अलावा महायुति का सहयोगी दल प्रहार संगठन ने भी अपने गढ़ अमरावती को बचाने के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। नतीजों के बाद नवनीत राणा हार गई और कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े १९ हजार ७३१ वोटों से जीत गए।