मुख्यपृष्ठनए समाचारबीडीडी चॉल वासियों का तेजी से होगा पुनर्वसन!

बीडीडी चॉल वासियों का तेजी से होगा पुनर्वसन!

-आदित्य ठाकरे ने किया परियोजना स्थल का दौरा

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई की बीडीडी चॉल का एक निश्चित नीति तैयार करते हुए उसके मुताबिक पुनर्विकास किया जा रहा है। हालांकि, बीच में कुछ कारणों के चलते यह परियोजना दो सालों तक अधर में लटक गई थी इसलिए अब इस परियोजना को तीव्र गति देते हुए इसे जल्द पूरा कर निवासियों को उनके सपनों का घर जल्द दिलाने के लिए हम वचनबद्ध हैं। इस तरह का वक्तव्य शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने दिया।
आदित्य ठाकरे ने कल वरली स्थति बीडीडी चॉल पुनर्वसन परियोजना स्थल का दौरा किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कामों की समीक्षा भी की। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने बीडीडी वासियों से संवाद भी साधा। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना समय पर पूरा कराते हुए यहां के निवासियों को उनके हक का आवास जल्द से जल्द दिलाने के लिए हम प्रयत्नशील हैं। इस बीच उन्होंने वरली में मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए नागरिकों की समस्याओं को भी जाना।

अन्य समाचार