राज ईश्वरी
जितनी तेजी से हमारे हाथों में स्मार्टफोन अपनी जगह बनता जा रहा है उतनी ही रफ्तार से स्मार्टफोन के जरिए हम साइबर फ्राॅड के जाल में फंसते जा रहे हैं। एक अननोन अनजाना कॉल, एक अनजाना मैसेज या फिर आपके किसी जान-पहचान वाले शख्स के नाम से आया कॉल आपकी जीवन भर की कमाई को पल भर में गायब कर सकता है… यानी आपकी ‘गठरी में लागा साइबर फ्राॅड’ मुसाफिर जाग जरा…
साइबर एक्सपर्ट हर्ष मनराल बता रहे हैं साइबर फ्राॅड से बचने के ये तरीके- सबसे पहली बात आप सतर्क रहें, अनजान नंबर से आए कॉल को या मैसेज को अटेंड करने से बचने की कोशिश करें। मजबूत पासवर्ड बनाएं और उसे बार-बार बदलते रहें। सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें। सार्वजनिक स्थानों पर जैसे मॉल और बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर बेधड़क इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करने से बचें। पहले जांच कर लें कि वह इंटरने कनेक्शन जिसे आप यूज करने जा रहे हैं, वह ऑथराइज्ड है क्योंकि मिलते जुलते नाम के इंटरनेट कनेक्शंस मिल सकते हैं। फिशिंग ईमेल का सावधानी से परीक्षण करें। बैंकिंग और वित्तीय लेन-देन में सावधानी बरतें। वेबसाइट और विक्रेता की प्रामाणिकता सत्यापित करें। अज्ञात लिंक या पॉप-अप पर क्लिक न करें। इंस्टाग्राम से शॉपिंग करते समय, पोस्ट पर स्पॉन्सर्ड लिखा है या नहीं, इस बात पर ध्यान दें।
इंस्टाग्राम के पोस्ट के कमेंट
बॉक्स में जाकर रिव्यू पढ़ कर ही उपयुक्त कदम उठाएं। इंस्टाग्राम से शॉपिंग करते समय हमेशा वैâश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें। मैसेज के जरिए भेजी जाने वाली प्रमोशनल लिंक पर क्लिक करने से बचें। वैâशबैक और क्रेडिट कार्ड ऑफर करने वालों से भी सावधान रहें। याद रखिए कोई भी मुफ्त में आपको सुविधा क्यों देगा या आपका खर्चा क्यों उठाएगा? यदि आपने इन बातों पर गौर कर लिया तो मुमकिन है साइबर प्रâॉड की चाल और चंगुल में फंसने से बच सकते हैं।