सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित सैक्रामेंटो क्षेत्र में बने एक मंदिर में एक बार फिर से आपत्तिजनक हरकतें की गई, साथ ही हिंदुओं के लिए भी घृणाजनक बातें लिखी गई। बताया जाता है कि न्यूयॉर्क में बीएपीएस मंदिर के अपमान के १० दिन से भी कम समय के अंदर इस घटना को अंजाम दिया गया। बात अमेरिका की ही नहीं है। बांग्लादेश में भी हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन पहले ही एक हिंदू महिला के साथ न केवल रेप किया गया बल्कि उसकी नृशंस तरीके से हत्या भी कर दी गई। कथितरूप से हिंदुओं की हितैषी होने का दंभ भरनेवाली भारतीय जनता पार्टी की चुप्पी लोगों को हैरान कर रही है।
मंदिरों में नहीं रुक रहे हमले
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है। कैलिफोर्निया के सैक्रोमेंटो में स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया है। मंदिर के बाहर साइन बोर्ड पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है। सैक्रोमेंटो काउंटी दफ्तर की ओर से इस हमले की निंदा की गई है। गौर करने वाली बात है कि हिंदू मंदिर पर हमला उस वक्त हो रहा है जब यूनाइटेड नेशन में दुनियाभर के नेता वहां मौजूद हैं। इसके बावजूद सब चुप्पी साधे हुए हैं। इस पर अमेरिका की मंशा पर भी सवाल उठता है।
मोदी सरकार नहीं कर रही हिंदुओं की मदद
बांग्लादेश में अब भी कई जगह दंगे हो रहे हैं। वहां पुलिस नाम की कोई चीज नहीं है। सब सेना के हवाले है। हिंदुओं को लूटा जा रहा है। विरोध करने पर मारपीट भी की जा रही है। ढाका, बोरिसाल, नोवाखाली में हिंदू डरे हुए हैं। वे कट्टरपंथियों के दबाव में जी रहे हैं। यही नहीं इस्लामी कट्टरपंथी समूह मंदिरों और पूजा समितियों को धमकी भरे पत्र भेजकर ५ लाख बांग्लादेशी टका की मांग कर रहे हैं। अगर रकम नहीं दी गई तो दुर्गा पूजा करने से रोका जाएगा, ऐसी धमकी भी दे रहे हैं। इस साल यह त्योहार डर के साये में मनाया जा रहा है। खुलना जिले के डाकोप में ऐसी घटनाएं सबसे ज्यादा सामने आई हैं। लोगों का कहना है कि हिंदुस्थान की मोदी सरकार भी हमारी कोई मदद नहीं कर रही है।