कई बार स्टंट के दौरान दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद लोग स्टंट करना बंद नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मुंह में ज्वलनशील पदार्थ भरकर स्टंट कर रहा था, लेकिन एक गलती हो गई। वीडियो में एक शख्स खुली जगह पर खड़ा है, उसके साथ कई अन्य लोग भी हैं। शख्स अपने मुंह में ज्वलनशील पदार्थ को भरकर आग लगाता दिखाई दे रहा है। यह स्टंट कई जगहों पर एक्सपर्ट द्वारा परफॉर्म किया जाता है। इस शख्स ने जैसे ही मुंह से ज्वलनशील पदार्थ निकालकर आग लगाने की कोशिश की तो आग कुछ ज्यादा ही फैल गई। मुंह से निकले ज्वलनशील पदार्थ से आग शख्स के मुंह तक पहुंच गई और उसकी दाढ़ी में आग लग गई। शख्स की दाढ़ी बड़ी थी तो आग तेजी से फैलने लगी। गनीमत रही कि वहां कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने आग बुझाकर शख्स की जान बचा ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गलती सबसे होती है, एक्सपर्ट भी कई बार अपने ही जाल में पंâस जाते हैं। एक अन्य ने लिखा कि सबको वायरल होना है, चाहें स्टंट आता हो या ना आता हो, वायरल होने के लिए कोशिश सबको करनी है। इसी तरह लोग बेमौत मारे जाते हैं।