प्रेम यादव / भायंदर
मीरा रोड में छठ पूजा के दिन भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के समर्थक भाजपाई कार्यकर्ताओें द्वारा गुंडागर्दी कर उत्तर भारतीय युवक अंकित मिश्रा की बेवजह पिटाई की गई। इस घटना ने पूरे उत्तर भारतीय समाज में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। अंकित मिश्रा को गंभीर चोटें आई हैं। उत्तर भारतीय समुदाय, जो मीरा भायंदर में बड़ी संख्या में रहता है, इस घटना को अपमानजनक और अस्वीकार्य मानते हुए भाजपा के प्रति रोष व्यक्त कर रहा है। लोगों का कहना है कि चुनाव में इस गुंडागर्दी का भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
उत्तर भारतीय समाज में आक्रोश
छठ पर्व, जो उत्तर भारतीय समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, उसी दिन इस तरह की घटना घटित होने से समुदाय में गहरा आक्रोश है। अंकित के पिता, जो कि रक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं, ने इस घटना को भाजपा की गुंडागर्दी का जीता-जागता उदाहरण बताया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना तब हुई जब मीरा रोड के आरटीआई कार्यकर्ता राजू गोयल ने भाजपा की मेहता समर्थक पदाधिकारी भावना तिवारी की फेसबुक पोस्ट पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, इसके बाद भावना तिवारी अपने साथ मेहता समर्थक और कुछ महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं को लेकर राजू गोयल के कनकिया स्थित कार्यालय पहुंचींr, लेकिन राजू गोयल वहां मौजूद नहीं थे। कार्यालय में मौजूद अंकित मिश्रा नामक युवक, जो राजू गोयल से आधा कार्यालय किराए पर लेकर अपना व्यक्तिगत कार्य करता है, उसको भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता राजू गोयल किधर है पूछ कर झगड़ करने लगे। मिश्रा जान बचाने के लिए कार्यालय से बाहर निकला तो बाहर भी उसे बुरी तरह से मारने लगे। फिर उसे जबरन खींच कर मारते-मारते ऑटोरिक्शा से मीरारोड पुलिस स्टेशन लेकर गए। अंकित मिश्रा की शिकायत के बाद भाजपा पदाधिकारी भावना तिवारी, विशाल पाटील सहित अन्य १० से १२ कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जबकि हेमांगी पाटील की शिकायत पर अंकित मिश्रा, राजू गोयल पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज हुआ है। अंकित के परिवार का कहना है कि उनका बेटा बेकसूर है और इस मामले में उसे बिना किसी गलती के बुरी तरह मार-पीटकर फंसाया जा रहा है।