मिस इंडिया यूएसए २०२४… एंड दि अवॉर्ड गोज टू… मिस वैâटलिन सैंड्रा नील…! जैसे नील के सिर पर खूबसूरती का ताज सजा खुशी से फूले नहीं समार्इं। चेन्नई में जन्मीं भारतीय-अमेरिकी कैटलिन ने `मिस इंडिया यूएसए’ २०२४ का खिताब जीता। वे पिछले १४ वर्षों से अमेरिका में रह रही हैं और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की छात्रा हैं।