इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर जब तब चर्चा होती रहती है। राम गोपाल वर्मा के साथ कई फिल्मों में काम करनेवाली उर्मिला मातोंडकर ने उनके साथ हुए झगड़े की अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है। एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के साथ हुए अपने झगड़ों की खबरों पर पूर्णविराम लगाते हुए न केवल इन खबरों को गलत बताया, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि उनका करियर रामगोपाल के कारण नहीं, बल्कि नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ। उन्हें हमेशा ही आइटम गर्ल या फिर सेक्स साइरन के रूप में देखा गया। उन्होंने कहा, ‘आज लोग खुलकर नेपोटिज्म पर बात करते हैं। पुराने जमाने में भी, मेरे आसपास ऐसे एक्टर्स थे, जो फिल्मी परिवारों से आते थे। कई लोग इस सच को बर्दाश्त नहीं कर सके कि मध्यवर्गीय मराठी पृष्ठभूमि से आनेवाली एक लड़की अपना काम कर रही थी और चमक रही थी।’ उर्मिला ने आगे कहा, ‘मैंने किसी के सपोर्ट के बिना अपने दम पर अपनी जगह बनाई। मैं यह बात गर्व से कहूंगी कि मैं लोगों द्वारा बनाई गई स्टार हूं। मेरा काम हमेशा अपने बारे में बोलता है।’