सपनों के शहर मुंबई में वैसे तो अपना खुद का आशियाना बनाने की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन अपनी बेबाकी और प्रेजेंस के जरिए पैंâस के दिलों में अपनी विशेष छाप छोड़नेवाली मनीषा रानी ने अंतत: मुंबई में अपने सपनों का घर खरीद लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी। रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी-२’ से चर्चा में बनी मनीषा रानी ने ४.९८ करोड़ में अपने सपनों का आशियाना गोरेगांव में खरीदा है, जो १७वें माले पर स्थित है और जहां से शहर का पूरा नजारा दिखता है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन इस आशियाने को खरीदने वाली मनीषा रानी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘नवरात्र का पहला दिन और आप सबके प्यार से मेरी मेहनत से कमाया हुआ मुंबई में मेरा पहला घर…ये सब कुछ आप सब लोगों की वजह से हुआ। बहुत-बहुत धन्यवाद। हर चीज के लिए धन्य महसूस कर रही हूं।’ सपनों के शहर में अपने आशियाने की ‘रानी’ बनी मनीषा रानी को बधाई।