टीम इंडिया के टी२० कप्तान सूर्यकुमार यादव की अपनी एक अलग पहचान है। १४ सितंबर, १९९० को मुंबई में जन्मे सूर्यकुमार को बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन खेलने का शौक था। हालांकि, उनके जीवन में एक ऐसा भी समय आया जब सूर्यकुमार को अपने करियर के लिए क्रिकेट और बैडमिंटन में से किसी एक को चुनना था और उन्होंने क्रिकेट को चुना। सूर्यकुमार के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी देविशा ने उन पर जमकर प्यार लुटाते हुए इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे सबसे अच्छे दोस्त, हसबैंड, लव, मेरी दुनिया और मेरी लाइफ के बेस्ट डिसीजन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! हर दिन आपके लिए आभारी हूं। आपने इस दुनिया को एक बेहतर जगह बना दिया है और मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या करूंगी। आपसे अभी और हमेशा प्यार करती हूं।’