मुख्यपृष्ठनए समाचारबेपरवाह हो गए बेस्ट के ड्राइवर! ...ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले...

बेपरवाह हो गए बेस्ट के ड्राइवर! …ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले बढ़े

-बस दुर्घटनाओं में ५० फीसदी की बढ़ोतरी
सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले छह महीनों में मुंबई की सड़कों पर बेस्ट बसों से हो रही दुर्घटनाओं में खतरनाक वृद्धि देखने को मिली है। जिसका प्रमख कारण बेस्ट ड्राइवरों की लापरवाही और ट्राफिक नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जून २०२४ तक कुल ५९ दुर्घटनाएं दर्ज कराई गर्इं, जिनमें ५० लोग घायल हुए और ९ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में लगभग ५० प्रतिशत अधिक है, जो कि मुंबईकरों के लिए चिंता का विषय बन गया है। हाल की घटनाओं से यह साफ जाहिर होता है कि बेस्ट बस चालकों का अपने वाहनों पर नियंत्रण नहीं है। सितंबर में लालबाग इलाके में एक बेस्ट बस के हादसे में एक महिला की मौत और ८ लोग घायल हुए थे। इस दुर्घटना का मुख्य कारण चालक और एक नशे में धुत यात्री के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है। ऐसे मामले यह दर्शाते हैं कि यात्रियों की सुरक्षा के प्रति बेस्ट के पास कोई ठोस नीति नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन हादसों की प्रमुख वजह ओवर स्पीडिंग, चालक की लापरवाही और निजी कंपनियों से ली गई बसों की खराब स्थिति है। ब्रेक फेल होना और समय पर मरम्मत न होना दुर्घटनाओं को और भी गंभीर बना रहे हैं। इतना ही नहीं, सरकारी स्वामित्व वाली बेस्ट बसों में दुर्घटनाओं की संख्या निजी कंपनियों द्वारा संचालित बसों से भी ज्यादा है, जो बेस्ट के संचालन में गंभीर खामियों की ओर इशारा करती है। इन दुर्घटनाओं के पीछे का सबसे बड़ा कारण ड्राइवरों की जल्दबाजी और उनका ओवर कॉन्फिडेंस है, जो न केवल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालता है, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। इन गंभीर घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो स्थिति को और भी चिंताजनक बनाता है। यदि जल्द ही सख्त नियमों का पालन और मॉनिटरिंग नहीं की गई तो मुंबई की सड़कों पर बेस्ट बसों से जुड़ी दुर्घटनाएं और भी बढ़ सकती हैं, जिससे यात्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

अन्य समाचार

जीवन जंग