मुख्यपृष्ठनए समाचारबेस्ट कर्मचारियों का वडाला में विरोध प्रदर्शन ...‘समान काम, समान वेतन' की...

बेस्ट कर्मचारियों का वडाला में विरोध प्रदर्शन …‘समान काम, समान वेतन’ की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई 
‘कामगार कर्मचारी संघ’ के नेतृत्व में वडाला डिपो के बेस्ट कर्मियों ने ‘समान काम, समान वेतन’ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मार्च निकाला। डागा ग्रुप, बी.वी.जी. इंडिया लिमिटेड, हंसा सिटी बस सर्विसेज, मातेश्वरी अर्बन ट्रांसपोर्ट लिमिटेड आदि सभी संविदा के बेस्ट कर्मचारियों सहित बेस्ट प्रशासन, मुंबई मनपा और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए एकत्र हुए थे। संघ की ओर से कहा गया कि बेस्ट में किराये पर ली गई बसों पर काम करने वाले बस ड्राइवरों, कंडक्टरों और अन्य कर्मचारियों को सेवा में शामिल होने के समय से ही उन्हें स्थायी श्रमिकों के रूप में शामिल किया जाना चाहिए, जब तक उन्हें स्थायी नहीं किया जाता है, उन्हें ‘समान काम, समान वेतन’ के आधार पर भुगतान किया जाना चाहिए। संविदा कर्मियों ने इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।

अन्य समाचार

जीवन जंग