रिश्ता कोई भी क्यों न हो रिश्ते में प्यार और सम्मान जरूरी है। फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनानेवाले विकी कौशल न केवल बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि वो एक केयरिंग हसबैंड भी हैं। सोशल मीडिया पर विकी और कैटरीना कैफ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विकी अपनी पत्नी कैटरीना की केयर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। कैटरीना ने जहां काले रंग की स्वेटशर्ट, मैचिंग पैंट, जूते और एक टोपी पहनी हुई है। वहीं विकी भूरे रंग की शर्ट, काली पैंट और एक टोपी में नजर आए। वेन्यू से बाहर निकलने के दौरान विकी कैटरीना साथ खड़े थे, तभी एक फैन उनकी फोटो क्लिक करने की कोशिश कर रहा था। फैन फोटो क्लिक करे इससे पहले कैटरीना का हाथ थामे विकी कार की ओर बढ़ जाते हैं और कैटरीना को कार में बिठाने के बाद खुद कार में बैठ जाते हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही खयाल रखनेवाला पति, उसे आशीर्वाद है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ग्रेट और बेस्ट जोड़ी है तुम्हारी।’