सामना संवाददाता / सुल्तानपुर
कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय के ‘त्रिदिवसीय खेल तथा तकनीकी महोत्सव’ के दूसरे दिन क्रिकेट, कबड्डी, लेम रेस, डिबेट, खो-खो, माडल सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं | दूसरे दिन सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में लूडो में मैकेनिकल तृतीय वर्ष के छत्र वैभव सिंह द्वितीय तथा बी.टेक. सीएसई प्रथम वर्ष के सत्यम वर्मा प्रथम स्थान पर रहे, वहीं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में बी.टेक. सीएसई प्रथम वर्ष के धैर्य विक्रम सिंह दूसरे तथा डिप्लोमा ईसीई प्रथम वर्ष के अभिषेक कुमार प्रजापति प्रथम स्थान पर रहे| ब्रशलेस पेंटिंग में मैकेनिकल द्वितीय वर्ष के भगत निषाद प्रथम तथा सिविल बी.टेक. दूसरे साल की निगहत फातिमा दूसरे स्थान पर रहीं। संस्थान के एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि शनिवार को महोत्सव के अंतिम दिन क्रिकेट,टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टग आफ वार, ब्रिज इन द गैप तथा कबड्डी का फाइनल मैच आयोजित किया जायेगा।