प्रपोजल ठुकराने
से नाराज था प्रेमी
लव अफेयर आज के दिन कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। लड़के-लड़कियां प्यार भी करते हैं और उसका इजहार करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं। समस्या उस वक्त सामने आती है, जब मोहब्बत एक तरफा हो। युवक या युवती जब किसी से वन साइडेड लव कर बैठते हैं तो कई बार इसके खतरनाक परिणाम सामने आते हैं। आंध्र प्रदेश में एकतरफा प्यार का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। युवक ने युवती के सामने लव प्रपोजल रखा। लड़की ने जब इसे ठुकरा दिया तो लड़का आगबबूला हो गया और ऐसा कांड कर बैठा, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। युवक ने युवती को जीवनभर के लिए न मिटने वाला दर्द दे दिया। जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में प्रेम में ठुकराए गए एक व्यक्ति ने एक युवती पर कथित रूप से कई बार चाकू से वार किया और उस पर तेजाब से हमला भी कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को इस वीभत्स घटना के बारे में यह जानकारी दी। व्यक्ति ने हमला इसलिए किया क्योंकि युवती (२२) ने उसका प्रेम का प्रस्ताव ठुकरा दिया था और हाल ही में युवती की किसी अन्य व्यक्ति से सगाई हो गई थी।
अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी कृष्ण राव ने बताया कि मदनपल्ले निवासी गणेश (२४) ने शुक्रवार सुबह करीब ७ बजे गुर्रमकोंडा मंडल के पेरमपल्ली गांव में युवती पर उस समय हमला किया, जब उसके माता-पिता मवेशियों की देख-रेख करने गए हुए थे। एसपी राव ने बताया कि युवती की हाल ही में सगाई हुई थी और उसने गणेश से कहा कि वह अब उसके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती है। कृष्ण राव ने बताया कि युवती ने सुबह गणेश को बातचीत करने के लिए घर बुलाया था। एसपी ने बताया कि गणेश पूरी योजना के साथ युवती से मिलने गया और मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। उन्होंने बताया कि गणेश ने कथित तौर पर उस पर चाकू से वार किया। इससे भी मन नहीं भरा तो युवती पर तेजाब से हमला कर दिया।