पुलिस ने भाईजान की सुरक्षा और बढ़ाई
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
सामना संवाददाता / मुंबई
फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मार डालने की धमकी मिली है। धमकी के मामले में चौंका देनेवाली जो बात सामने आई, वह है अप्रैल महीना। सलमान खान को जितनी धमकियां मिली हैं, उनमें ज्यादातर अप्रैल महीने में ही मिली हैं। कल १४ अप्रैल को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हॉट्सऐप पर धमकी भरा एक मैसेज आया कि सलमान खान को उसके घर में घुसकर मार डालेंगे। इतना ही नहीं, मैसेज में यह भी लिखा है कि सलमान की कार को बम से उड़ा देंगे। ठीक एक साल पहले भी १४ अप्रैल २०२४ के दिन ही सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करके धमकाया गया था। चार राउंड फायर कर डर का माहौल पैदा किया गया था। इससे पहले साल २०२३ में भी अप्रैल महीने में ही सलमान खान को जान से मार डालने की धमकी दी गई थी। थ्रेड में कहा गया था कि ३० अप्रैल के पहले सलमान का काम तमाम कर दिया जाएगा।
मुंबई पुलिस अलर्ट
मुंबई पुलिस भी इस बात से हैरान है कि आखिर सलमान खान को अप्रैल महीने में ही क्यों थ्रेट आते हैं? फिलहाल, ताजा धमकी के मामले में वरली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धमकीभरा मैसेज भेजनेवाले की तलाश जारी कर दी है। धमकी के बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और सलमान खान सुरक्षा को लेकर और भी सतर्क हो गई है।