मुख्यपृष्ठखेलभज्जी की ख्वाहिश पूरी

भज्जी की ख्वाहिश पूरी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की पहली पारी जहां १८० रनों पर सिमट गई तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में ३३७ रन बनाकर १५७ रनों की लीड ले ली है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट हासिल किए। बुमराह ने एक बार फिर विपक्षी टीम को परेशान किया। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का विकेट झटक लिया। इससे पहले कमिंस ने बुमराह की गेंद पर चौका जड़ा था। यह चौका हरभजन सिंह को पसंद नहीं आया जो हिंदी में कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं तेज गेंदबाज होता तो मेरा खून खौलता और अगली गेंद कनपटी पर देता। इसके बाद बुमराह ने अगली गेंद बाउंसर फेंके, जिस पर कमिंस आउट हो गए।

अन्य समाचार

जीवन जंग