इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में एक अंकिता लोखंडे और विकी जैन न केवल साथ में रहकर मौज-मस्ती करते हैं, बल्कि कभी-कभार नोक-झोंक करते हुए लड़ भी लेते हैं। पिछले दिनों इंदौर में ‘काउंसलिंग’ की बात को लेकर विकी जैन और अंकिता लोखंडे के बीच हुई तू तू-मैं मैं के बाद होली के मौके पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लाल साड़ी में अंकिता और सफेद कुर्ते में विकी रंग-गुलाल खेलने के साथ ही जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। मौका जब होली का हो तो नाच-गाना तो बनता ही है। खैर, होली के इस पावन अवसर पर दोनों खूब हुड़दंग कर रहे हैं और अंकिता ‘बलम पिचकारी’ गीत पर कमर मटकाते हुए दिल खोलकर झूम रही हैं। ढोलक की तान पर विकी के साथ डांस कर रही अंकिता एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ये वैâसे हुआ, कब हुआ इतना प्यार।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये वैâमरा के आगे कुछ भी कर सकती है।’ वहीं एक ने लिखा, ‘भांग रा डांस।’