सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी में घुसपैठ द्वारा अवैध तरीके से आकर शहर में रह रहे बांग्लादेशियों की खोजबीन के लिए पुलिस ने इन दिनों जोरदार सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है। स्थानीय मानकोली इलाके के एक गोदाम व रेड लाइट इलाके में छापा मारकर पुलिस ने ११ बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोचा है।, जिसमें सात महिलाओं का भी समावेश है। जबकि एक माह में यहां से ३० बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं। पुलिस के इस अभियान से बांग्लादेशियों में हड़कंप मचा हुआ है।
भिवंडी में पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी दौरान नारपोली पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि स्थानीय मानकोली इलाके में स्थित प्रेरणा कंपाउंड में बांग्लादेशी नागरिक रह रहे है। उक्त सूचना के बाद पुलिस टीम ३१ दिसंबर की सुबह ६ बजे से ६.४५ के बीच ने प्रेरणा कॉम्प्लेक्स के बी-६ के गोदाम नंबर २०५ में छापामारी कर ३ पुरुष व ४ महिला को हिरासत में लिया है। जिनके पास से पुलिस ने ३५ हजार रुपए की नकद राशि जब्त की है, जिसमें से कुछ प्लंबर का काम तो अन्य छोटे-मोटे काम करके जीविकोपार्जन करते थे। इससे पहले रविवार को हनुमान टेकड़ी स्थित देह व्यापार क्षेत्र से पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया। रविवार को पुलिस के कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान कामतघर हनुमान नगर से एक बांग्लादेशी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया।
बता दे कि भिवंडी जैसे मजदूर बाहुल्य इलाके में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक मजदूरी, प्लंबिंग, डाइंग और सायजिंग के काम में काम कर रहे हैं तथा दलालों से मिलीभगत कर बोगस स्थानीय निवासी का दस्तावेज भी बना लिया है। पुलिस सभी बांग्लादेशियों पर नारपोली व भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में (भारत में प्रवेश) नियम १९५०, धारा ३.६, विदेशी नागरिक आदेश १९४८ की धारा ३ (१), विदेशी व्यक्ति अधिनियम १९४६ की धारा १४ के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस का कहना है कि भिवंडी के विभिन्न इलाकों से पिछले एक माह में ३० बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जा चुके है। जिनके पास से फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। ये सभी दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे। पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। डीसीपी मोहन दहिकर ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दें।