– एमपी और यूपी से हुई गिरफ्तारी
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंब्रा पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो वेबसाइट के जरिए महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने का काम करता था। असल में आरोपियों ने चैटिंग वेबसाइट का इस्तेमाल महिलाओं के साथ ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के लिए शुरू किया था। आरोपी बड़े ही शातिराना अंदाज से महिलाओं को ठगने का धंधा करते थे। इस नए तरीके को जानकर पुलिस भी हैरान है। इसके अलावा शातिर ठग कॉल सेंटर के जरिए चैट कर महिलाओं के न्यूड वीडियो बना लेता था और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते थे। सबसे अहम जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी ठगी के पैसोें से भोजपुरी फिल्में बनाते थे।
मैट्रिमोनियल साइट के जरिए १३.५४ लाख रुपए ठगे
इस तरह चल रहा था ठगी का कारोबार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठगी गई महिला ने मुंब्रा पुलिस स्टेशन में १० अक्टूबर २०२४ को शिकायत दर्ज करवाई थी कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए १३.५४ लाख रुपए ठगे गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच के दौरान मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आईपी एड्रेस और बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि ठगी के पैसे किसी जैद खान नामक व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। सारी जानकारी जुटाने के बाद ३२ वर्षीय फिल्म प्रोड्यूसर को लखनऊ से और उसके साथी को भोपाल से ९ जनवरी को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी अपने साथी की प्रोफाइल और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी की जानकारी के लिए करता था। वह फर्जी प्रोफाइल से महिलाओं को शादी की रिक्वेस्ट भेजता था। रिक्वेस्ट के झांसे में आने के बाद वह महिलाओं से चैटिंग शुरू करता था। खुद को कभी बड़ा बिजनेस मैन तो कभी विदेश में अच्छी नौकरी करने की बात करता था। भरोसे में आने के बाद महिलाओं को लुभाने के लिए उन्हें महंगे तोहफे भेजने की जानकारी देता था। कुछ दिनों बाद आरोपी महिला से कहते कि गिफ्ट कस्टम अधिकारियों के हाथ लग गया है, ऐसे में उसकी ड्यूटी भरनी होगी। इस तरह वह ड्यूटी भरने के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी करते थे। इसके अलावा आरोपी कॉल सेंटर के जरिए महिलाओं के साथ चैट करते और उनकी न्यूड वीडियो बना लेते थे और बाद में न्यूड वीडियो के जरिए महिलाओं को ब्लैकमेल करते थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सायबर ठगी के जरिए अच्छी कमाई कर ली थी और इन्हीं ठगी के पैसों से आरोपी भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करते थे। ठगी के पैसों से हाल ही में आरोपी ने एक फिल्म बनाई थी, जिसकी शूटिंग यूपी के जौनपुर में हुई थी।