मुख्यपृष्ठनए समाचारडोंबिवली में मोठागांव बंदरगाह का भूमिपूजन, दो साल में रो-रो सेवा होगी...

डोंबिवली में मोठागांव बंदरगाह का भूमिपूजन, दो साल में रो-रो सेवा होगी शुरू

सामना सवांददाता / डोंबिवली

डोंबिवली के नागरिकों के लिए जलमार्ग से यात्रा को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। डोंबिवली-मोठागांव जल परिवहन प्रकल्प के तहत रो-रो सेवा के लिए जेट्टी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कल्याण जिला प्रमुख दिपेश पुंडलिक म्हात्रे की विशेष उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में मोठागांव के स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

दिपेश पुंडलिक म्हात्रे ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए 2018 में तत्कालीन पालकमंत्री और सांसद के साथ निरीक्षण किया गया था। इसके बाद लगातार संबंधित विभागों से इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयास किए गए। महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड के माध्यम से इस प्रोजेक्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई, जिसमें से प्रारंभिक रूप में 80 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। डोंबिवली-मोठागांव जेट्टी के लिए 22 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया गया है।

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत रो-रो सेवा शुरू होने से डोंबिवली से मुंबई, नवी मुंबई, वसई और विरार के बीच नागरिक अपने वाहनों के साथ जलमार्ग से यात्रा कर सकेंगे। इससे यात्रा का समय घटेगा और ईंधन की बचत होगी। इसके अलावा, इससे सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा और प्रदूषण भी घटेगा। म्हात्रे ने कहा कि यह प्रोजेक्ट अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा और इससे नागरिकों को एक नई और सुविधाजनक परिवहन सेवा मिलेगी।

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद डोंबिवली से वसई-विरार के बीच जलमार्ग से यात्रा सुगम हो जाएगी। म्हात्रे ने विश्वास जताया कि यह प्रोजेक्ट डोंबिवली के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और नागरिकों को यातायात की नई सुविधा का लाभ मिलेगा।

अन्य समाचार