सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए डीसीपी स्कॉट की नशा विरोधी पथक ने तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 18 किलो गांजा, 10 ग्राम चरस और 24 ग्राम एमडी पावडर बरामद किया है। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। पहली कार्रवाई डोंबिवली क्षेत्र में हुई, जहां 9.480 किलो गांजा जब्त किया गया। दूसरी कार्रवाई डोंबिवली रेलवे स्टेशन परिसर में हुई, जहां 10 ग्राम चरस और 24 ग्राम एमडी पावडर बरामद हुआ। तीसरी कार्रवाई में 9 किलो गांजा पकड़ा गया, जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए गए।
डीसीपी स्कॉट के अनुसार, पुलिस बीते एक महीने से नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रही है और अब तक 232 किलो गांजा और 12 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। इस ऑपरेशन में डीसीपी जोन-3, एसीपी, स्थानीय पुलिस स्टेशन और नशा विरोधी पथक की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि शहर में नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।