उमेश गुप्ता/वाराणसी
अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में डाफी टोल प्लाजा के पास गांजा की तस्करी करने वाले ट्रक चालक को लखनऊ एसटीएफ की टीम और लंका पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी इलाहाबाद से कोलकाता की तरफ एक ट्रक जा रही है जिसमें अवैध गाजा रखा हुआ है। एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया जिसकी तलाशी ली गई तो अवैध गाजा बरामद हुआ।
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम महेश मिश्रा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि मैं मूलतः धौरहरा जनपद प्रयागराज का निवासी हूँ। मेरे पास छः सात ट्रके हैं। मैं स्वयं गाड़ी भी चलाता हूँ और ट्रक भी चलवाता हूँ। आज मैं उड़ीसा से कच्चा लोहा लादकर अपने ट्रक में ले जा रहा था उड़ीसा के तस्करों से सम्पर्क कर गांजा एकत्रित कर लोहे की खेप के साथ छिपाकर 17 बोरियों में अवैध गांजा लगभग 4 क्विंटल पंजाब राज्य बेचने हेतु ले जा रहा था। पंजाब व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मेरे द्वारा गांजा की बिक्री किया जाता है। जिससे मिलने वाले मुनाफे से मैं अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ तथा सम्पत्ति का सृजन करता हूँ। मेरा एक साथी वर्तमान में तिहाड़ जेल में बन्द है। एसीपी भेलूपुर ने खुलासा के दौरान बताया कि अभियुक्त द्वारा ट्रक में छुपा कर अवैध गज का सप्लाई करने जा रहा था। उन्होंने बताया कि इसका बाजार में कीमत लगभग 10 लाख है।