मुख्यपृष्ठनए समाचारजल्द टूटेगी बिग बी की ‘दीवार'!  ...एलफिंस्टन एफओबी के नीचे हुई थी...

जल्द टूटेगी बिग बी की ‘दीवार’!  …एलफिंस्टन एफओबी के नीचे हुई थी अमिताभ बच्चन के आईकॉनिक फिल्म की शूटिंग

-आज से १२५ वर्ष पुराना फ्लाईओवर बंद
-दो वर्ष तक बरकरार रहेगी ट्रैफिक की समस्या

ब्रिजेश पाठक / मुंबई
‘आज खुश तो बहुत होगे तुम !’, ‘मेरे पास मां है’ जैसे तमाम यादगार डॉयलाग वाली अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार (१९७५) के कुछ सीन एलफिंस्टन फ्लाईओवर के नीचे फिल्माए गए थे। ऐसे कई किस्से-कहानियों को अपने अंदर समेटे रखनेवाला १२५ वर्ष पुराना यह एफओबी जल्द से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह एफओबी टूटनेवाला है, क्योंकि इसे तोड़कर एमएमआरडीए शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर का निर्माण करने वाली है।
एमएमआरडीए से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर के अलावा एक नया एलफिंस्टन फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा। एमएमआरडीए के दावे के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को पूरे करने में लगभग २ वर्ष का समय लगेगा, लेकिन विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इसका ट्रैक रिकॉर्ड खराब है, जिससे इस डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने एलफिंस्टन एफओबी के बंद होने से उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक समस्या का संज्ञान लिया है और १३ अप्रैल तक नागरिकों से ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में सुझाव मांगा है। अब पूर्व में जाने के लिए वाहन चालकों को दादर स्थित तिलक ब्रिज का सहारा लेना पड़ेगा।
मानसून से पहले पूरा
एमएमआरडीए के अधिकारियों के अनुसार, इस फ्लाईओवर को तोड़ना एक संवेदनशील कार्य है, जिसे मानसून की शुरुआत से पहले पूरा करने की योजना है। इसका विध्वंस एक आधुनिक डबल-डेकर संरचना के लिए रास्ता बनाएगा, जिससे महानगर में पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।
डबल-डेकर फ्लाईओवर
नए डबल-डेकर फ्लाईओवर के पहले स्तर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड और सेनापति बापट रोड के बीच यातायात के लिए २-२ लेन होंगे, जबकि दूसरा स्तर अटल सेतु से बांद्रा-वर्ली सी लिंक की ओर जाने वाले यातायात के लिए २-२ लेन का होगा।
बिना सिग्नल यात्रा
एमएमआरडीए के एक अधिकारी के मुताबिक, यह कॉरिडोर अटल सेतु को बिना किसी रुकावट के बांद्रा-वर्ली सी लिंक और मुंबई कोस्टल रोड से जोड़ेगा, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और नई मुंबई से आने-जाने वालों को सेंट्रल और साउथ मुंबई तक बिना सिग्नल के पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

अन्य समाचार