मुख्यपृष्ठनए समाचाररेरा प्रकरण में बड़ा खुलासा!..65 इमारतों का रजिस्ट्रेशन जारी...शिवसेना के दीपेश म्हात्रे...

रेरा प्रकरण में बड़ा खुलासा!..65 इमारतों का रजिस्ट्रेशन जारी…शिवसेना के दीपेश म्हात्रे ने की शिकायत

सामना सवांददाता / कल्याण

रेरा प्रकरण में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें यह सामने आया है कि अब भी 65 इमारतों का रजिस्ट्रेशन जारी है। इस मामले को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के दीपेश म्हात्रे ने पुलिस उपायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है।
दीपेश म्हात्रे ने इस प्रकरण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही इन इमारतों पर स्टे लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन इमारतों में रहने वाले नागरिकों को राहत दिलाने के लिए वह उनके साथ खड़े रहेंगे और उनका पूरा समर्थन करेंगे।
हर परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटेंगे दीपेश म्हात्रे
दीपेश म्हात्रे ने आगे कहा कि वह हर बिल्डिंग के हर घर में जाकर रहिवासियों की समस्याएं समझेंगे और उन्हें भरोसा दिलाएंगे कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के हक की लड़ाई है, जिसे मजबूती से लड़ा जाएगा।
गणेश नाईक के जनता दरबार में ले जाएंगे रहिवासियों को
म्हात्रे ने यह भी घोषणा की कि वे इस मुद्दे को गणेश नाईक के जनता दरबार में भी ले जाएंगे, जहां रहिवासियों की समस्याओं को उठाया जाएगा और उनके लिए न्याय की मांग की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग की है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। फिलहाल, यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में इस पर क्या निर्णय होता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

अन्य समाचार

आशा के पल

प्यार

अनंत पीड़ा