सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति में सीट बंटवारा अभी बाकी है और कई सीटों पर उनमें सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में यह साफ नजर आ रहा है कि महायुति में तालमेल ठीकठाक नहीं है। इस बीच आरपीआई (आठवले) ने महायुति की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाते हुए महायुति के उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार नहीं करने का पैâसला किया है। आरपीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है।
शिरडी लोकसभा क्षेत्र में आरपीआई (आठवले) अब महायुति के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेगी। साथ ही नगर दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में भी आरपीआई के कार्यकर्ता यह कह रहे हैं कि महायुति के प्रत्याशियों को उनकी जगह दिखाएंगे। इस तरह उन्होंने भाजपा के साथ-साथ स्थानीय नेताओं पर भी निशाना साधा है। कुल मिलाकर आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने शिरडी और नगर दक्षिण से महायुति के उम्मीदवारों को हराने का पैâसला किया है, इसलिए शिरडी के उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे और नगर दक्षिणी के उम्मीदवार डॉ. सुजय विखे की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
वायरल हो रही विज्ञप्ति
सोशल मीडिया पर विज्ञप्ति वायरल हो रही है इसलिए अब इस विज्ञप्ति के सियासी दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। आरपीआई की इस भूमिका से राजनीतिक हलके में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महायुति को बड़ा झटका लगेगा।