मुख्यपृष्ठखेलकीवियों की बड़ी बढ़त, मुश्किल में टीम इंडिया

कीवियों की बड़ी बढ़त, मुश्किल में टीम इंडिया

न्यू जीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के हाथ से पुणे टेस्ट निकलता दिख रहा है। न्यूजीलैंड टीम ने दूसरे दिन दूसरी पारी में ५ विकेट पर १९८ रन बनाया है, जबकि पहली पारी के आधार पर उसकी बढ़त अब ३०१ रनों की हो गई है। पहली पारी में बल्लेबाजी में एक और निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम दूसरे दिन दबाव में आ गई है, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक ५ विकेट के नुकसान पर १९८ रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर उसकी बढ़त ३०१ रनों की हो गई है। ग्लेन फिलिप्स ९ और टॉम ब्लंडेल ३० रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो उसे तीसरे दिन न्यूजीलैंड को जल्दी आउट करना होगा। ३०० से अधिक का लक्ष्य चौथी पारी में किसी भी टीम के लिए मुश्किल टास्क होता है। तीसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ करिश्माई गेंदबाजी करनी होगी। सुंदर और अश्विन को ही अभी तक इस पूरे मैच में विकेट मिले हैं, जबकि बुमराह, जडेजा और आकाश दीप को गेंदबाज के रूप में विकेट का खाता खोलना है। अगर वे कुछ अच्छी गेंदबाजी कर पाते हैं तो भारत के लिए अच्छी खबर होगी।

अन्य समाचार

स्याही