सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई मनपा क्षेत्र में पिछले दो साल से चल रहे नियोजन शून्य सड़क कार्यों के कारण हर तरफ धूल प्रदूषण पैâल रहा है। इसके अलावा सभी सड़क कार्यों को एक साथ शुरू करके पूरी मुंबई को खोदकर रख दिया गया है, जिससे वाहन चालकों और मुंबईकरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इससे भी बदतर यह है कि सीधे कंक्रीटीकरण के नाम पर मनपा की तिजोरी खाली करने का महाघोटाला चल रहा है। इसलिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस महाघोटाले की जांच कराने की मांग की है।
आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया है कि उन्होंने मुंबई में सीमेंट-कंक्रीट के सड़क कार्यों में हो रहे घोटालों के बारे में कई बार शिकायत की है। वर्ष २०२३-२०२४ के दौरान सीमेंट सड़क कंक्रीटीकरण की टेंडर प्रक्रिया पर कई पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई है। खासकर, २१ मार्च को सदन में सत्तारूढ़ पार्टी के कई विधायकों ने इस मामले पर आवाज उठाई है। सड़क कार्यों के अधूरे रहने के कारण बड़े पैमाने पर यातायात जाम हो रहा है इसलिए आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री से इस महाघोटाले की जांच करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी दिया है।
आदित्य ठाकरे ने वर्ष २०२३-२४ के दौरान शुरू हुए मुंबई के सभी सड़क कार्यों और उनकी टेंडर प्रक्रिया में हुए घोटालों की जांच अपराध शाखा से कराए जाने और इस मामले में शामिल ठेकेदारों, अधिकारियों और अन्य दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि हम मुंबईकरों की मेहनत की कमाई को इस तरह बर्बाद नहीं होने देंगे। मुंबई में हो रही बर्बादी को हम रोके बिना नहीं मानेंगे।