मुख्यपृष्ठग्लैमरबिग का ‘इंडिया-इंडिया’!

बिग का ‘इंडिया-इंडिया’!

यह तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बड़े शौकीन हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच टी२० मैच के लिए बिग बी ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी। पर मैच में शुरुआत से ही ऐसा रंग में भंग पड़ा कि भारतीय पैंâस के दिलों की धड़कनें हद से ज्यादा तेज हो चुकी थीं। कई लोगों ने अपने टीवी ऑफ कर दिए। बिग बी ने भी टीवी ऑफ करके आंखें मूंद ली। कुछ देर बाद जब रहा नहीं गया तो इंटरनेट पर झांक कर देखा और देखते ही दन से उठकर बैठ गए और ‘एक्स’ पर खुशी कुछ इस तरह दर्शायी, ‘अरे बाप रे बाप, इंडिया-पाकिस्तान खेल देख रहे थे हम और बीच में बंद कर दिया टीवी क्योंकि लगा हार तो रहे हैं हम। लेकिन अभी अचानक इंटरनेट देखा और वी वोन वी वोन वी वोन। याईईईईई … इंडिया-इंडिया-इंडिया-इंडिया-इंडिया…अब इन शब्दों से बिग का उत्साह से लबरेज जज्बे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अन्य समाचार