मुख्यपृष्ठअपराधतडी़पार निकला बाइक चोर...आठ वाहन चोरी का हुआ खुलासा

तडी़पार निकला बाइक चोर…आठ वाहन चोरी का हुआ खुलासा

सामना संवाददाता / उल्हासनगर 

उल्हासनगर में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो उल्हासनगर शहर से तडीपार था। इसके बाद भी तडी़पार कार्यकाल में तडी़पार कानून का उल्लंघन कर पुलिस को चकमा देकर उल्हासनगर में वाहन चोरी करता था। ऐसे एक वाहन चोर को वाहन चोरी के मामले में सीसीटीवी कैमरे के सहारे पकडा गया। जांच के बाद पुलिस ने आठ बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आठ बाइक को जप्त भी किया है।
विठ्ठलवाडी़ पुलिस स्टेशन में सुनील विरुमल करिरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने अपने निवास की इमारत जो उल्हासनगर चार में है, उसकी पार्किंग की जगह में सुजूकी बाइक पार्किंग में खडी की थी। पुलिस ने जांच शुरू की। उसमें लगे कैमरे के आधार पर उल्हासनगर दो, खेमानी मच्छी मार्केट, ओटी के समीप के निवासी हितेश मोहन कटेजा को गिरफ्तार किया गया। हितेश ने पुलिस को बताया कि उसने आठ वाहनों की चोरी की, जिसकी कीमत चार लाख पच्चीस हजार रुपए हैl चोरी में जप्त किए गए वाहनों में से पांच मामले विठ्ठलवाडी़ पुलिस स्टेशन, एक-एक मामले उल्हासनगर, हिल लाइन तथा मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि हितेश को एक वर्ष पूर्व 24 अप्रैल 2024 को तडी़पार किया गया था। उसके बाद पुलिस से आंख मिचोली कर वाहन की चोरी करता रहता था। पुलिस ने चोर हितेश के खिलाफ चोरी के साथ ही तडी़पार कानून का उल्लंघन करने जैसा मामला दर्ज किया है।

अन्य समाचार