राजेश सरकार / प्रयागराज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ को सर्व सिद्धिप्रद, स्वच्छ, भव्य और दिव्य के रूप में प्रचार-प्रसार किया, लेकिन श्रद्धालुओं को लूट रहे बाइकर्स गैंग के आगे सरकार नतमस्तक है। ज्यादा कमाने की लालच में ये बाइकर्स गैंग श्रद्धालुओं की भीड़ में यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। अभी तक अनगिनत श्रद्धालु तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। दुर्घटना के बाद ये बाइक सवार श्रद्धालुओं की भीड़ में शामिल हो जाते हैं। सुरक्षा में तैनात पुलिस इनको खोज नहीं पाती। ज्यादातर बाइकर्स प्रयागराज के आस-पास के जिलों और प्रदेशों से यहां आए हुए हैं। उनके लिए रुपए ही सब कुछ है और ज्यादा से ज्यादा कमाने की होड़ में श्रद्धालुओं की जान दांव पर लगा दे रहे हैं। प्रयागराज शहर के यमुना और गंगापार में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच तेज रफ्तार बाइक लेकर निकलते हैं। मौनी अमावस्या से अभी तक बाइकर्स गैंग स्नान घाट और स्टेशनों पर छोड़ने के नाम पर दूरदराज के श्रद्धालुओं से 8 से 10 किलोमीटर की दूरी के लिए 500 से 15,000 रुपए वसूली कर रहे हैं। महाकुंभ महाशिवरात्रि पर्व तक आयोजित किया जा रहा है। मेला खत्म होने में अभी 2 दिन शेष है, लेकिन बाइकर्स गैंग सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए भीड़ के बीच यमदूत बनकर घूम रहे हैं। झूंसी, फाफामऊ, सहंसों, फूलपुर, प्रयागराज जंक्शन, कटरा, दारागंज, अल्लापुर, गोहानिया, घूरपुर, नैनी लेप्रसी मिशन, नैनी हाईटेक सिटी की तरफ तथा रामबाग स्टेशन, छिवकी स्टेशन, नैनी स्टेशन में यह गिद्ध की तरह शिकार की तलाश में गुट मे खड़े रहते हैं, फिर श्रद्धालुओं को घाट और स्टेशन का रास्ता बताने के बहाने भ्रम में डालकर उनको बाइक से पहचाने के नाम पर मनमाना किराया वसूलते हैं। प्रयागराज जिला प्रशासन से बेखौफ और ट्रैफिक नियमों की धज्जी उडा़ते नजर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों तथा अन्य प्रमुख स्थलों से बाइक पर तीन या चार सवारी बैठाकर तेज रफ्तार से सड़कों पर बाइक दौडा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं तथा सड़क पर पैदल चलने वाले की जान जोखिम में बनी हुई है। जाम लगा होने पर वाहनों में टक्कर मारते आगे निकलने का प्रयास करते हैं। लोग आपत्ति करते हैं तो चार-पांच की संख्या में देर रात मारपीट भी करने लगते हैं। चौराहों पर बेतरतीब बाइक खड़ी करने पर इनकी वजह से जाम लगना प्रमुख कारण है ।
बैरेकेडिंग तथा चौराहे पर खडे पुलिस के जवान इनके सामने बेबस दिख रहे हैं। यह तीन सवारी बैठकर निकल रहे इनको पुलिस रोकने का प्रयास करती है तो भागने के प्रयास से फिसलने का डर बना रहता है, जिससे श्रद्धालु चोटिल हो जाएंगे। इस विवशता के कारण पुलिस इनको रोकने का प्रयास नही कर रही है और पुलिस की इस विवशता का भरपूर फायदा ये उठा रहे हैं। मनमानी वसूली करने वाले इन लोगों से प्रयागराज की मर्यादा तार-तार हो रही है। जिला प्रशासन ऐसे बेखौफ बाइक वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।