मुख्यपृष्ठग्लैमरबिप्स को शिकायत है

बिप्स को शिकायत है

फिल्मी सितारों के फोटो क्लिक करने के पीछे भागने वाले फोटोग्राफर्स को आमतौर पर कोई कुछ नहीं कहता। मगर इसका यह मतलब तो नहीं कि वह सितारों के शरीर का तिया-पांचा करते फिरें। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है तो फोटोग्राफर्स अपनी बहादुरी दिखाने के लिए अभिनेत्री के बैक साइड के फोटो डालते हैं। कभी-कभी बॉडी पार्ट्स को काफी क्लोज कर देते हैं और फिर लिखते हैं पहचान कौन, गेस करो…वगैरा-वगैरा। अब लोग इसमें तरह-तरह की टिप्पणियां करते हैं पर यह कई बार उन सितारों को बहुत खराब लगता है जिनके बॉडी पार्ट्स को पीछे से उकेरा गया होता है। मृणाल ठाकुर, नोरा फतेह अली, जाह्नवी कपूर आदि ने तो खुलेआम इस हरकत को क्रिटिसाइज कर डाला है। अब बिपाशा बसु भी इसी कड़ी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने भी हाल ही में फोटोग्राफर्स को इस हरकत के लिए एक मीठी चेतावनी दे डाली और कहा यह ठीक नहीं है। किसी अभिनेत्री के बॉडी पार्ट्स का इस तरह का इस्तेमाल गलत है। अब देखना है बिप्स की बात को की ये पेपाराजी कितनी गंभीरता से लेते हैं।

अन्य समाचार