मुख्यपृष्ठखबरेंबिड़ला महाविद्यालय में वार्षिक खेल-ऊर्जा उत्सव संपन्न

बिड़ला महाविद्यालय में वार्षिक खेल-ऊर्जा उत्सव संपन्न

सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण पश्चिम स्थित बी. के. बिड़ला महाविद्यालय, कल्याण के शारीरिक शिक्षण एवं खेल विभाग द्वारा वार्षिक खेल – ‘पांच दिवसीय ऊर्जा उत्सव’ का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार की खेलो इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने और छात्रों को खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित इस ऊर्जा उत्सव में लगभग ढाई हजार छात्रों की सहभागिता रही। जिनमें चार सौ छात्रों को पुरष्कृत किया गया। इस आयोजन में कबड्डी, हॉकी, फुटबाल, रग्बी जैसी सामूहिक खेलों के साथ-साथ दौड़, गोलाफेंक और चेस जैसे कुल चौदह खेल शामिल थे। इस पाँच दिवसीय उत्सव का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के शिक्षा निदेशक डॉ. नरेश चन्द्र ने युवा पीढ़ी के सम्पूर्ण विकास के लिए खेल को पाठ्यक्रम का एक महत्त्वपूर्ण अंग बनाने की बात कही। प्राचार्य डॉ. अविनाश पाटील ने देश के विकास के लिए युवाओं के स्वस्थ होने की आवश्यकता पर जोर दिया जिसमें खेलों की विशेष भूमिका हो सकती है । रात्रिकालीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश दुबे द्वारा भी खेल को बढावा देने की बात कही गई । इस उत्सव के आयोजक प्रा. अनिल तिवारी ने सभी अतिथियों और सभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में छात्रों की इस सहभागिता और उत्सव के आयोजन में वाई. डी. बागराव, डॉ. दत्ता क्षीरसागर, रेवती हंसवाडकर, डॉ. दिनेश वानुले, डॉ. नारायण तोटेवाड़, सूरज अग्रवाल, डॉ. निष्मिता राणा, डॉ. अभिजीत रावल, प्रा. अर्नाल्ड जैथन्ना, वैभव पवार सहित शुभम एवं अक्षय आदि की विशेष भूमिका रही ।

अन्य समाचार