– दूसरे जेल में ट्रांसफर करने की मांग
सामना संवाददाता / मुंबई
आर्थर रोड जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग और ‘डी’ कंपनी के गुर्गों को बंद किया गया है, जिसके बाद यहां गैंगवॉर की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर जेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जेल में गैंगवॉर की आशंका के कारण प्रशासन ने बिश्नोई गैंग के सदस्यों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने की मांग की है।
जेल अधिकारियों के अनुसार, बिश्नोई गैंग के लगभग २० सदस्य अब आर्थर रोड जेल में बंद हैं, जिसमें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान फायिंरग मामले में पकड़े गए लोग भी शामिल हैं। प्रशासन को डर है कि यह संख्या बढ़ने पर बिश्नोई गैंग का एक नया गुट बन सकता है, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है, इसलिए जेल प्रशासन ने कोर्ट से इन कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी है। जेल में पहले से ही डी-कंपनी और छोटा राजन गैंग के सदस्य मौजूद हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अराजकता पैâलने की आशंका बनी रहती है। हाई सिक्योरिटी के बावजूद, बिश्नोई गैंग के कुछ सदस्य इन गैंग्स के साथ टकराव में आ सकते हैं, जिससे जेल के भीतर हिंसा की घटनाएं हो सकती हैं।