मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा बनी वॉशिंग मशीन ... ज्वाइन करते ही भ्रष्टाचारी हो जाते हैं...

भाजपा बनी वॉशिंग मशीन … ज्वाइन करते ही भ्रष्टाचारी हो जाते हैं क्लीन! … शरद पवार ने कसा तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर राकांपा के नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। राकांपा अध्यक्ष ने कल लोनावाला में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा।
पवार ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह वॉशिंग मशीन बन गई है जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वे इसे ज्वाइन कर साफ हो सकते हैं। शरद पवार ने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल समेत गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। पुणे के लोनावला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जब बात करते हैं तो अविभाजित राकांपा की आलोचना करते हैं। संसद में एक बुकलेट बांटा गया, जिसमें कहा गया कि जब भाजपा सत्ता में नहीं थी तो अनियमितताएं हुर्इं। बुकलेट में आदर्श घोटाला और उस घोटाले में अशोक चव्हाण की संलिप्तता का जिक्र था। लेकिन सातवें दिन अशोक चव्हाण ने भाजपा ज्वाइन कर ली और राज्यसभा के सदस्य बन गए। तो एक तरफ आप आरोप लगाते हैं और दूसरी तरफ उस व्यक्ति को आप अपनी पार्टी में शामिल करते हैं।
दादा का नाम लिए बिना साधा निशाना
शरद पवार ने कहा कि इससे पहले पीएम मोदी राकांपा के लोगों के भ्रष्टाचार के बारे में बात करते थे। उन्होंने महाराष्ट्र के ७० हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले की बात की थी। उन्होंने महाराष्ट्र सहकारी बैंक में अनियमितता का जिक्र किया था। मैंने तब कहा था कि राकांपा का कोई भी उसमें शामिल नहीं था और मैंने उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त कर जांच कराने की बात कहीं थी। शरद पवार ने अजीत पवार का नाम लिए बिना कहा कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगे देखिए वह व्यक्ति अब कहां है। यह सब कुछ दिखाता है कि भाजपा वॉशिंग मशीन बन गई है। जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वे बीजेपी ज्वाइन कर साफ हो सकते हैं।
नागरिकों का पैसा मोदी की गारंटी
पवार ने विज्ञापनों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह गारंटी दे रहे हैं, लेकिन वे नागरिकों के पैसे से विज्ञापन करके गारंटी दे रहे हैं।

नेहरू को बदनाम करते हैं सत्ता में बैठे लोग
शरद पवार ने कहा कि हमने राकांपा का गठन किया था और ऐसा करते हुए हम महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा के साथ खड़े थे। आज जो सत्ता में हैं वे महात्मा गांधी के बारे में अच्छा बोलते हैं, लेकिन नेहरू को बदनाम करते हैं। जिस तरह देश की आजादी के लिए लड़ने और बलिदान देने वालों ने महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व को स्वीकार किया, उसी तरह उन्होंने नेहरू के नेतृत्व और उनके योगदान को भी स्वीकार किया। हालांकि, आज प्रधानमंत्री मोदी सबसे ज्यादा नेहरू और उनकी विचारधारा की आलोचना करते हैं।

अन्य समाचार